मैरिटल रेप पर जज बंटे, एक ने कहा- पति को सजा हो, दूसरे ने कहा- यह गैरकानूनी नहीं
मैरिटल रेप यानी पत्नी की सहमति के बिना उससे संबंध बनाने पर हुई सुनवाई में दिल्ली हाईकोर्ट के जजों ने अलग-अलग राय जाहिर की. जस्टिस शकधर ने कहा कि ये IPC की धारा 375, संविधान के अनुच्छेद-14 का उल्लंघन है. वहीं, जस्टिस सी हरिशंकर ने कहा कि मैरिटल रेप को किसी कानून का उल्लंघन नहीं माना जा सकता.
Varanasi News : ज्ञानवापी प्रकरण पर बहस पूरी, कोर्ट कमिश्नर हटेंगे या नहीं फैसला आज
ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर कोर्ट में बहस पूरी हो चुकी है. गुरुवार दोपहर को कोर्ट यह फैसला सुनाएगा कि कोर्ट कमिश्नर को हटाया जाएगा या नहीं. इस मामले में बीते 7 मई से कोर्ट में बहस चल रही थी. फैसला आने की संभावना के मद्देनजर कचहरी परिसर की सुरक्षा पिछले दिनों की अपेक्षा कहीं अधिक चुस्त कर दी गई.
Weather Update: कमजोर पड़ा 'असानी', अगले 5 दिन जमकर तपेंगे ये राज्य
चक्रवाती तूफान 'असानी' बुधवार देर रात आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम और नरसापुरम के बीच कमजोर होकर गहरे दबाव में तब्दील हो गया. उधर IMD के अनुसार, पूर्वी राजस्थान औऱ मध्य प्रदेश में 15 मई तक हीटवेव की स्थिति बन सकती है. वहीं दक्षिण हरियाणा-दिल्ली, दक्षिण पंजाब में भी 12 मई से 15 मई के बीच लू चलने के आसार हैं.
Rajasthan News: भीलवाड़ा के बाद हनुमानगढ़ में तनाव, VHP नेता पर हमले के बाद आक्रोश
राजस्थान में फिर सांप्रदायिक तनाव की खबरें आई हैं. भीलवाड़ा के बाद हनुमानगढ़ में हिंसा हुई है. जानकारी के मुताबिक, हनुमानगढ़ में विश्व हिंदू परिषद के स्थानीय नेता पर हमला हुआ था. इसके बाद माहौल गर्मा गया. फिलहाल VHP नेता को बीकानेर के हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. वहीं हालात अब नियंत्रण में बताये जा रहे हैं
घोटाले में फंसीं झारखंड की IAS पूजा सिंघल अरेस्ट, 5 दिन की रिमांड पर
करोड़ों के घोटाले में फंसीं झारखंड की माइनिंग सेक्रेटरी पूजा सिंघल को ED ने अरेस्ट कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी मनरेगा घोटाले में हुई है. पूजा सिंघल को 5 दिन के रिमांड पर होटवार जेल शिफ्ट किया गया है.
Railway News : रेलवे की बड़ी कार्रवाई, 19 लापरवाह अफसरों को जबरन रिटायर किया
रेलवे बोर्ड ने एक ही दिन में प्रथम श्रेणी के 19 वरिष्ठ अधिकारियों को जबरन रिटायर कर दिया है. उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) दी गई है. कामकाज की समीक्षा के बाद इनमें से कई अफसरों को कार्य में अक्षम पाया गया था.
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में सेना ने संभाली सुरक्षा की जिम्मेदारी, अगले हफ्ते नए PM की शपथ
श्रीलंका में बिगड़ते हालात संभालने के लिए सरकार ने सेना को उतार दिया है. टैंकों पर सवार सैनिक सड़कों पर गश्त कर रहे हैं. देर रात राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने देश के नाम दिए संदेश में कहा कि नया प्रधानमंत्री और कैबिनेट इसी हफ्ते शपथ लेगी. हिंसा किसी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी. लोगों को नफरत फैलाने से बचना चाहिए.
Russia Ukraine War: अब यूक्रेन ने रूस पर बरसाए तोप के गोले, एक की मौत
रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन की तरफ से उसपर हमला हुआ है, जिसमें एक रूसी नागरिक की मौत हो गई है, वहीं छह लोग जख्मी हैं. जख्मी लोगों में एक नाबालिग भी शामिल बताया गया है. यू्क्रेन की तरफ से तोप के कुछ गोले एक रूसी गांव पर आकर गिरे हैं.
Ravindra Jadeja IPL 2022: CSK से अलग हो जाएंगे रविंद्र जडेजा? फ्रेंचाइजी ने इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंस्टाग्राम पर रविंद्र जडेजा को अनफॉलो कर दिया है. इस तरह अब अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. ऐसी अटकलें तेज हो गई है कि रविन्द्र जडेजा CSK का साथ छोड़ देंगे. हालांकि, इस बाबत अब तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिल पाई है.
IPL 2022: मार्श और वार्नर ने दिल्ली को जिताया, प्ले ऑफ की उम्मीद बरकरार
IPL में दिल्ली ने राजस्थान को 8 विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने पहले खेलते हुए 160 रन बनाए थे. आर. अश्विन ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. जवाब में दिल्ली ने 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. इस जीत से दिल्ली के 12 मैचों में 12 अंक हो गए हैं और वह प्ले-ऑफ में पहुंचने की होड़ में बरकरार है.