Top 10 News: योगी के मंत्री पर मोदी मंथन, मान का बड़ा एलान... देखें बड़ी खबरें

Updated : Mar 17, 2022 17:59
|
Editorji News Desk

पंजाब: CM भगवंत मान ने एंटी करप्शन हेल्पलाइन का किया ऐलान

पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी करने का ऐलान किया है. यानी कि अब पंजाब के लोग WhatsApp के जरिए भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करा सकेंगे. हालांकि यह नंबर 23 मार्च को भगत सिंह के शहीदी दिवस पर जारी किया जाएगा.


सैन्‍य बजट में कटौती नहीं, संसदीय स्‍थाई समिति की दो टूक

रक्षा संबंधी संसदीय स्‍थाई समिति ने कुछ खास पड़ोसी देशों से बढ़ते तनाव का जिक्र करते हुए सैन्‍य बजट में कटौती नहीं करने की सिफारिश की है. इस समिति में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार सहित 30 सांसद शामिल हैं.

चार राज्यों में बीजेपी सरकार के गठन के लिए बैठक का दौर जारी

चार राज्यों में होली के बाद बीजेपी सरकार का गठन होगा. इससे पहले सरकार के स्वरूप और मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले चेहरों को लेकर बीजेपी में शीर्ष स्तर पर बैठकों का दौर जारी है. गुरुवार को इसे अंतिम रूप देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वरिष्ठ नेताओं की मैराथन बैठक चल रही है.

Corona से मौत का आंकड़ा फिर डराने लगा

कोरोना के मामले एक बार फिर दुनिया को नई मुसीबत की चेतावनी दी रहा है. पिछले हफ्ते की तुलना में कोरोना के नए संक्रमण की वैश्विक दर 8% बढ़ी है. 7-13 मार्च के बीच दुनिया में कोरोना से 43,000 लोगों की मौत हुई और एक करोड़ दस लाख नए मामले सामने आए. जनवरी के बाद पहली बार इतनी बढ़त देखने को मिली है.

सिद्धू ने सीएम बनने पर भगवंत मान को दी बधाई

एक तरफ चुनाव में मिली करारी हार की वजह से नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा है. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने नए मुख्यमंत्री भगवंत मान को बधाई देते हुए एक ट्वीट में कहा कि मान ने "पंजाब में एक नए माफिया विरोधी युग की शुरुआत की है."

सोनिया गांधी से मिलेंगे गुलाम नबी आजाद

कांग्रेस "जी -23" के नेताओं ने पार्टी को विभाजित करने से इनकार किया है. बुधवार को बैठक के दौरान ग्रुप ने फैसला लिया गया है कि वो गांधी परिवार से अपने वफादारों को प्रमुख पदों से हटाने का आह्वान करेंगे. "जी -23" के नेताओं में से एक गुलाम नबी आजाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने वाले हैं.

असम में एक करोड़ मुसलमान पर सांप्रदायिक सद्भाव की जिम्मेदारी: सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को विधानसभा में दावा किया कि उनके राज्य में मुस्लिम सबसे बड़ा समुदाय हो चुका है और उन्हें बहुसंख्यक समूह की तरह व्यवहार करना शुरू कर देना चाहिए.

अयोध्या: धार्मिक कार्यक्रम के दौरान फेंका देसी बम

अयोध्या के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक धार्मिक कार्यक्रम के बीच अराजक तत्वों ने जमकर बवाल काटा. इतना ही नहीं उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर देसी बम भी फेंके. इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

रूस ने थिएटर पर किया हमला, छिपे थे हजारों लोग

रूस ने मारियुपोल में एक ड्रामा थिएटर पर हमला किया है. यहां पर अपनी जान बचाने के लिए 1200 के करीब लोग छिपे थे. जिनमें से 80 फीसदी बच्चे और महिलाएं हैं. हालांकि अब तक मरने वाले लोगों का आंकड़ा जारी नहीं किया गया है.

होली पर महेंद्र सिंह धोनी 3 दिन तक खुला रखेंगे फार्म हाउस

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस बार रांची वालों के साथ होली मनाने वाले हैं. महेंद्र सिंह धोनी इस बार तीन दिनों के लिए अपना फार्म हाउस खोले रखेंगे, जिससे कि सभी लोग इकट्ठा होकर साथ में होली खेल सके.

Big NewsTop 10 NewsBhagwant Mannmilitary budget

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?