PAK पीएम शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री मोदी की बधाई, आतंकवाद पर नसीहत भी दी
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है. बधाई के साथ-साथ पीएम मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया है... उन्होंने जोर देकर कहा है कि भारत भी शांति चाहता है जहां पर आतंक की कोई जगह ना हो.
बाइडेन से बोले PM मोदी- यूक्रेन में हालात खराब, पुतिन से बातचीत के लिए कहा
PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से यूक्रेन संकट पर वर्चुअल मीटिंग की. मोदी ने बाइडेन से कहा कि हमारी बातचीत ऐसे वक्त हो रही है, जब यूक्रेन में हालात खराब होते जा रहे हैं. मोदी ने बताया कि उन्होंने पुतिन से कहा है कि वे सीधे यूक्रेन के राष्ट्रपति से बातचीत करें.
दिल्ली के कई इलाकों में लू का प्रकोप, अगले तीन दिन में कुछ राहत की संभावना
दिल्ली में लगातार चल रहे भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच अब राहत मिलने की संभावना है. दरअसल, मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के बीच लोगों को लू से हल्की राहत मिलने की संभावना है. दिल्ली में सोमवार का दिन इस साल का सबसे गर्म रहा. दिन का अधिकतम तापमान इस साल पहली बार 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
देवघर हादसे में अब तक तीन की मौत, 14 लोग अब भी ट्रॉलियों में फंसे
झारखंड के देवघर में रोप-वे एक्सीडेंट के बाद अब भी 14 जिंदगियां हवा में अटकी हुई हैं. अंधेरा होने से सोमवार शाम को रेस्क्यू रोक दिया गया. यहां रविवार शाम 4 बजे रोलर टूटने से 48 लोग ट्रॉलियों में फंस गए थे. इनमें से 33 को निकाला जा चुका है.
कश्मीरी पंडितों जैसी स्थिति से बचने के लिए हिंदुओं को रखनी चाहिए तलवार, वीएचपी नेता का भड़काऊ बयान
विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी सरस्वती ने सभी हिंदुओं से तलवार खरीदने की अपील की है. साध्वी सरस्वती ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ जैसा हुआ, वैसी स्थिति से निपटने के लिए हर हिंदू को तलवार खरीदकर रखनी चाहिए.
UP MLC Election Result 2022 : विधान परिषद की 27 सीटों के नतीजे आज, आयोग ने मतगणना के लिए पूरी की तैयारी
यूपी की 27 विधान परिषद सीटों पर मंगलवार को मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है. इन सीटों पर नौ अप्रैल को चुनाव हुआ था. मतगणना 27 जिलों के मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में होगी. इसके लिए आयोग और पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
ममता बनर्जी ने कथित गैंगरेप मामले में किया 'पलटवार', कहा- यहां यूपी, राजस्थान, दिल्ली जैसा नहीं है
एक नाबालिग से कथित तौर पर गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में आलोचना का सामना कर रहीं ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मंगलवार को आलोचकों पर पलटवार किया. ममता ने कहा कि यदि एक लड़का और लड़की प्यार में हैं तो इन्हें रोकना मेरा काम नहीं है. यह यूपी नहीं है जहां हम लव जेहाद के बारे में जानें.
आंध्र प्रदेश में रेलवे ट्रैक पार करते हुए पांच लोगों के ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में रेलवे ट्रैक पार कर रहे पांच लोगों की ट्रेन के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई. ये सभी लोग स्टेशन के बीच में चेन पुलिंग कर पटरी पार कर दूसरी तरफ जाने की कोशिश कर रहे थे.
चंडीगढ़ से नॉन स्टाप असम पहुंचा चिनूक हेलीकॉप्टर, सात घंटे 30 मिनट में तय की 1910 किमी की दूरी
भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने असंभव को संभव कर दिखाया गया. इस हेलीकॉप्टर ने चंडीगढ़ से असम के जोराहट के लिए उड़ान भरी. खास बात यह है कि चिनूक ने यह दूरी नॉन स्टाप तय की. चिनूक ने सात घंटे 30 मिनट लगातार उड़ान भरी और 1910 किलो मीटर का सफर तय किया.
हैदराबाद ने लगातार दूसरी जीत हासिल की, फार्म में लौटे विलियमसन की बदौलत गुजरात को 8 विकेट से हराया
IPL के 21वें मुकाबले में हैदराबाद ने गुजरात को 8 विकेट से हरा दिया. लगातार तीन जीत के बाद गुजरात की यह पहली हार है। पहले खेलते हुए उसने 162 रन बनाए थे। कप्तान हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. हैदराबाद की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने 57 रन बनाए.