बिहार में एक बार फिर चाचा-भतीजे की सरकार बनेगी. आज जेडीयू नेता नीतीश कुमार मुख्यमंत्री तो RJD नेता तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, राजभवन में दोपहर दो बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. बता दें कि नीतीश कुमार 8वीं बार CM पद की शपथ लेंगे.
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में मंगलवार को एक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. NH-60 पर ऑटोरिक्सा और बस की टक्कर से ये दर्दनाक हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि ऑटोरिक्शा में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे, और जिन लोगों की मौत हुई है सभी ऑटोरिक्शा में ही सवार थे. ऑटो ड्राइवर को भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मंगलवाल को मेरठ से गिरफ्तार हुआ गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद देर शाम उसे कोर्ट में पेश किया गया था. अदालत से ले जाते समय श्रीकांत त्यागी ने घटना पर खेद जताया और महिला को अपनी बहन की तरह बताया. वहीं 25 हजार के इनामी श्रीकांत को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 3 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया गया है.
हरियाणा के पानीपत में आज रिफाइनरी में 2जी एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन होगा. पीएम मोदी ऑनलाइन इसका शुभारंभ करेंगे. रिफाइनरी में शुरू हो रहे 2जी एथेनॉल प्लांट से जिले में किसानों को पराली जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि यह उनकी आय का जरिया बनेगी.
अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी की कमान अपने बेटे आदित्य यादव को सौंप दी है. मंगलवार को आदित्य को प्रसपा का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया, और उन्हें जल्द से जल्द प्रदेश कार्यकारिणी विस्तार करने का निर्देश दिया गया है. माना जा रहा है कि आगामी निकाय चुनाव और अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर शिवपाल यादव ने ये फैसला लिया है.
दिल्ली में कोरोना मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2495 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं. जबकि सात और मरीजों की मौत हो गई है. पॉजिविटी रेट 15.41 फीसदी दर्ज की गई.
पंजाब, राजस्थान और गुजरात और के बाद अब जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में लंपी वायरस ने चिंता बढ़ा दी है. बीमारी के सैकड़ों संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिसे देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने दूसरे राज्यों से पशुओं के लाने पर पंद्रह दिन के लिए रोक लगा दी है.
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच नेपाल ने भारत से आने वाले पर्यटकों को लेकर बड़ा फैसला किया है. नेपाल ने जांच में पॉजिटिव आनेवाले भारतीय पर्यटकों की देश में एंट्री पर रोक लगा दी है. इसी के तहत, नेपाल ने कोरोना संक्रमित पाए गए चार भारतीय पर्यटकों को भारत वापस भेज दिया है.
सदी के सबसे ज्यादा सम्मानित अंपायरों में से एक Rudi Koertzen की कार हादसे में मौत हो गयी है.अचानक हुई रूडी की मौत से क्रिकेट जगत में शोक का माहौल है. दक्षिण अफ्रीका के रिवरडेल में ये कार दुर्घटना हुई थी. इसमें कर्टजन के साथ-साथ तीन अन्य लोग भी मारे गए. कर्टजन ने कुल 331 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की थी.
अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'रक्षा बंधन' को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. भाई-बहन की कहानी पर आधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट भूमि पेडनेकर नजर आएंगी. फिल्म की रिलीज से पहले अक्की ने भूमि पेडनेकर की जमकर तारीफ की है. अक्षय के मुताबिक वह उस फिल्म में काम करने को राजी हो गईं, जिसका टाइटल 'रक्षा बंधन' है और इसमें चार बहनों की कहानी दिखाई गई है. ये बताता है कि एक कलाकार के रूप में वह कितनी सिक्योर हैं.