Morning News Brief: बिहार में आज 8वीं बार सीएम बनेंगे नीतीश,'गालीबाज' को पकड़ने पर पुलिस को इनाम...TOP 10

Updated : Aug 16, 2022 15:54
|
Editorji News Desk

बिहार में फिर बनेगी चाचा-भतीजे की  सरकार,  8वीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार

बिहार में एक बार फिर चाचा-भतीजे की  सरकार बनेगी. आज जेडीयू  नेता नीतीश कुमार मुख्यमंत्री तो RJD नेता तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, राजभवन में दोपहर दो बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. बता दें कि नीतीश कुमार 8वीं बार CM पद की शपथ लेंगे.

Bihar Political Crisis: आज दोहपर 2 बजे CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, RJD की तरफ से कौन होगा डिप्टी CM?
 

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में ऑटोरिक्शा और बस की टक्कर, 9 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में मंगलवार को एक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. NH-60 पर ऑटोरिक्सा और बस की टक्कर से ये दर्दनाक हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि ऑटोरिक्शा में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे, और जिन लोगों की मौत हुई है सभी ऑटोरिक्शा में ही सवार थे. ऑटो ड्राइवर को भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Bihar Political Crisis: कौन हैं लालू की छोटी बहू राजश्री, जिन्हें डिप्टी सीएम बनाने की हो रही चर्चा ! 

श्रीकांत त्यागी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, पकड़ने वाली पुलिस टीम को मिला इनाम

मंगलवाल को मेरठ से गिरफ्तार हुआ गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद देर शाम उसे कोर्ट में पेश किया गया था. अदालत से ले जाते समय श्रीकांत त्यागी ने घटना पर खेद जताया और महिला को अपनी बहन की तरह बताया. वहीं 25 हजार के इनामी श्रीकांत को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 3 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया गया है. 

Panipat: आज रिफाइनरी में 2जी एथेनॉल प्लांट का पीएम करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन

हरियाणा के पानीपत में आज रिफाइनरी में 2जी एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन होगा. पीएम मोदी ऑनलाइन इसका शुभारंभ करेंगे. रिफाइनरी में शुरू हो रहे 2जी एथेनॉल प्लांट से जिले में किसानों को पराली जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि यह उनकी आय का जरिया बनेगी. 

शिवपाल यादव ने बेटे को सौंपी पार्टी की कमान, आगामी निकाय चुनाव को देखते हुए फैसला!

अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी की कमान अपने बेटे आदित्य यादव को सौंप दी है. मंगलवार को आदित्य को प्रसपा का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया, और उन्हें जल्द से जल्द प्रदेश कार्यकारिणी विस्तार करने का निर्देश दिया गया है. माना जा रहा है कि आगामी निकाय चुनाव और अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर शिवपाल यादव ने ये फैसला लिया है.

दिल्ली में नई थम रही कोरोना की रफ्तार...2495 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 15% से ज्यादा

दिल्ली में कोरोना मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2495 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं. जबकि सात और मरीजों की मौत हो गई है. पॉजिविटी रेट 15.41 फीसदी दर्ज की गई. 

J&K के सीमावर्ती  इलाकों में लंपी वायरस के कई मामले, दूसरे राज्यों से पशुओं लाने पर 15 दिन की रोक

पंजाब, राजस्थान और गुजरात और के बाद अब जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में लंपी वायरस ने चिंता बढ़ा दी है. बीमारी के सैकड़ों संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिसे देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने दूसरे राज्यों से पशुओं के लाने पर पंद्रह दिन के लिए रोक लगा दी है.

नेपाल में भारतीय पर्यटकों की एंट्री पर रोक, चार कोविड-19 संक्रमितों को वापस लौटाया गया

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच नेपाल ने भारत से आने वाले पर्यटकों को लेकर बड़ा फैसला किया है. नेपाल ने जांच में पॉजिटिव आनेवाले भारतीय पर्यटकों की देश में एंट्री पर रोक लगा दी है. इसी के तहत, नेपाल ने कोरोना संक्रमित पाए गए चार भारतीय पर्यटकों को भारत वापस भेज दिया है. 

नहीं रहे क्रिकेट के बेहतरीन अंपायरों में एक रूडी कर्टजन

सदी के सबसे ज्यादा सम्मानित अंपायरों में से एक Rudi Koertzen की कार हादसे में मौत हो गयी है.अचानक हुई रूडी की मौत से क्रिकेट जगत में  शोक का माहौल है. दक्षिण अफ्रीका के रिवरडेल में ये कार दुर्घटना हुई थी. इसमें कर्टजन के साथ-साथ तीन अन्य लोग भी मारे गए. कर्टजन ने कुल 331 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की थी.

रक्षा बंधन के मौके पर आएगा 'रक्षा बंधन', अक्षय ने की भूमि की तारीफ

अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'रक्षा बंधन' को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. भाई-बहन की कहानी पर आधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट भूमि पेडनेकर नजर आएंगी. फिल्म की रिलीज से पहले अक्की ने भूमि पेडनेकर की जमकर तारीफ की है. अक्षय के मुताबिक वह उस फिल्म में काम करने को राजी हो गईं, जिसका टाइटल 'रक्षा बंधन' है और इसमें चार बहनों की कहानी दिखाई गई है. ये बताता है कि एक कलाकार के रूप में वह कितनी सिक्योर हैं. 

CM Nitish KumarBihar CMTejashwi Yadav

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?