Jahangirpuri Demolition : जहांगीरपुरी में चलेगा बुलडोज़र या रहेगी रोक? आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
जहांगीरपुरी इलाके में एमसीडी की कार्रवाई को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट अहम सुनवाई करने जा रहा है. इससे पहले बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने वहां यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था. कोर्ट में आज देशभर में चल रही बुलडोज़र कार्रवाई के खिलाफ जमीयत उलेमा ए हिंद की याचिका पर भी सुनवाई होगी.
दिल्ली में Corona की डराने वाली रफ्तार, 24 घंटे में नए केस 1000 पार
दिल्ली में कोरोना की विस्फोटक रफ्तार जारी है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1,009 मामले सामने आ गए हैं. कल दिल्ली में कोरोना के 601 मामले दर्ज किए गए थे. दिल्ली में 24 घंटे में एक शख्स की मौत हुई है.
आज लाल किले से पीएम मोदी देश को करेंगे संबोधित, विशेष सिक्का और डाक टिकट भी करेंगे जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुवार को लाल किले से देश को रात 9.30 बजे संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर के बजाए लॉन से अपना संबोधन देंगे. इस मौके पर वे विशेष सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे.
British PM in India : जॉनसन आज पहुंचेंगे भारत, सबसे पहले जाएंगे गुजरात
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दीर्घकालिक साझेदारी को गहरा करने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को भारत आ रहे हैं. वे सबसे पहले गुजरात जाएंगे. जॉनसन 22 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे.
UP politics: शिवपाल के सवाल पर भड़के अखिलेश, बोले-भाजपा से जो नजदीकी बढ़ाएगा वह सपा में नहीं दिखेगा
अखिलेश यादव औऱ उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच चल रही तनातनी बुधवार को फिर साफ नजर आई. शिवपाल यादव के भाजपा के साथ संपर्कों के बारे में पूछने पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो भाजपा से मिलेगा, वह सपा में नहीं दिखेगा.
सोनिया की तरफ से कांग्रेस में एंट्री कंफर्म होते ही PK ने पेश की चुनावी रणनीति
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी में दिग्गज चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी में एंट्री की बुधवार को पुष्टि कर दी. बताया जा रहा है कि पार्टी में शामिल होने का इशारा मिलने के बाद PK ने कांग्रेस नेताओं के सामने 52 स्लाइड में चुनावी रणनीति पेश की है.
पिछले एक साल में कोरोना वैक्सीन से हुई 9 लोगों की मौत, सरकारी रिपोर्ट में खुलासा
स्वास्थ्य मंत्रालय की राष्ट्रीय समिति के अनुसार फरवरी 2021 के बाद से अब तक दिए गए कोविड टीकों की लाखों खुराक में मौत के सिर्फ नौ मामले सामने आए हैं. बता दें कि जीवन रक्षक कोरोना वैक्सीन की करोड़ों खुराकें देश में लगाई जा चुकी हैं।
Russia Ukriane War: रूस ने किया नई मिसाइल का परीक्षण, पुतिन बोले- किसी भी टारगेट को मारने में सक्षम
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि रूस ने सरमाट बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. उनके मुताबिक सरमाट नाम की ये मिसाइल दुनिया में सबसे में सबसे लंबी दूरी पर लक्ष्यों का विनाश करने वाली सबसे शक्तिशाली मिसाइल है,
IPL 2022 : कोरोना से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स जीती, पंजाब को 9 विकेट से रौंदा
कोरोना संक्रमण से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से रौंद दिया. पहले दिल्ली के गेंदबाजों ने पंजाब को 20 ओवर में 115 रन ही बनाने दिए. इसके बाद डेविड वॉर्नर ने 30 गेंद में नॉटआउट 60 रन और पृथ्वी शॉ ने 20 गेंद में 41 रन बनाकर दिल्ली को 10.3 ओवर में ही मैच जिता दिया.
अक्टूबर में सिंगल से डबल हो जाएंगे KL Rahul, अथिया से शादी पक्की
भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान केएल राहुल अक्टूबर में अथिया शेट्टी के हो जाएंगे. अथिया बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की बेटी हैं और पिछले 3 साल से IPL टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान राहुल के साथ डेट कर रही हैं. अथिया खुद भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.