देश और दुनिया की 10 बड़ी सुर्खियां
1. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED का एक्शन
NCP नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. सुबह ही ईडी उनको पूछताछ के लिए अपने दफ्तर लाई थी. प्रवर्थन निदेशालय ने नवाब मलिक को अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली एक प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था.
2. ED ने की नवाब मलिक से पूछताछ, संजय राउत और सुप्रिया सुले केंद्र सरकार भड़के
नवाब मलिक से पूछताछ को लेकर NCP के साथ-साथ शिवसेना भी भड़की हुई है. शिवसेना नेता संजय राउत ने BJP को चेतावनी दी है. राउत ने कहा कि हमारे राज्य में आकर एक मंत्री को केंद्रीय एजेंसियां ले जाती हैं. 2024 के बाद आपकी भी जांच होगी. वहीं सुप्रिया सुले ने इसे महाराष्ट्र का अपमान बताया है.
3. UP Election: सपा पर बरसे PM Mod, बोले- परिवारवादी चाहते हैं गरीब हमेशा उनके चरणों में रहे
UP चुनाव के मद्देनजर PM मोदी बुधवार को बाराबंकी पहुंचे. अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि घोर परिवारवादी चाहते हैं गरीब हमेशा उनके चरणों में रहे, उनके चक्कर लगाता रहे. इसलिए आज उत्तर प्रदेश का गरीब भाजपा के साथ डटकर खड़ा है.
4. Akhilesh Yadav का CM योगी पर तंज, कहा- बाबा जी ने गोरखपुर के लिए 11 मार्च का टिकट खरीदा
UP चुनाव के सियासी समर में बुधवार को अखिलेश यादव ने बहराइच में रैली की. CM योगी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा जी ने अपना सामान गोरखपुर ले जाने के लिए ‘पैकर्स ऐंड मूवर्स’ को बुलाया है और 11 मार्च का हवाई टिकट भी खरीद लिया है.
5. छुट्टा पशुओं से किसानों को बचाएंगे, पीएम मोदी के बाद सीएम योगी ने बताया प्लान, 1000 रुपये मिलेंगे
यूपी विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बन चुके आवारा पशुओं के मामले में बुधवार को सीएम योगी ने भी अपना प्लान बताया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर भाजपा सरकार बनाती है तो छुट्टा पशुओं की देखभाल करने वाले किसानों को 900 से 1000 रुपये महीने दिया जाएगा.
6. शायर Munawwar Rana का नाम वोटर लिस्ट में नहीं, बोले- यह बेहद अफसोस की बात
लखनऊ में मशहूर शायर मुनव्वर राना का नाम भी वोटर लिस्ट से गायब है. वोटिंग लिस्ट से नाम गायब होने के बाद वह घर पर ही बैठे रहे. मुनव्वर ने कहा कि हम वोट के अख्तियार के भरोसे ही जिंदा थे लेकिन हमारी रुखसती सरकार ने पहले ही कर दी है.
7. UP: BJP विधायक ने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक, पांच साल में हुई गलतियों के लिए माफी मांगी
UP के सोनभद्र में चुनाव प्रचार के दौरान वहां के BJP विधायक और प्रत्याशी भूपेश चौबे का अलग ही रूप देखने को मिला. प्रचार के दौरान ही भूपेश चौबे अपनी कुर्सी पर खड़े हो गए और कान पकड़कर उठक-बैठक करते हुए पांच साल में उनसे हुई गलतियों की जनता से माफी मांगी.
8. Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन सीमा की ओर बढ़ा रूसी सेना के ट्रकों का काफिला! US ने दी चेतावनी
रूस की ओर से यूक्रेन के दो इलाके डोन्त्सक और लुहांस्क को स्वतंत्र देश घोषित करने के बाद से दोनों देशों के बीच हालात बिगड़ते जा रहे हैं. हालांकि, इसी बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन का कहना है कि वह 'कूटनीतिक समाधान' ढूंढने के लिए तैयार हैं, बशर्ते यूक्रेन NATO में शामिल ना हो.
9. कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- संजू सैमसन वर्ल्ड कप के लिए दौड़ में शामिल
कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर बड़ा बयान दिया है. रोहित शर्मा ने बताया की टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन को निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए एक सदस्य के रूप मे देख रही है. संजू के पास टैलेंट है.
10. रणवीर सिंह की '83' ने तोड़ा OTT फैंस का दिल! पहले टीवी पर होगी टेलीकास्ट
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म '83' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. जो लोग इसे थिएटर्स में मिस कर गए थे वो सीधे टीवी पर देख सकते हैं. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 20 मार्च को रात 8 बजे 'स्टार गोल्ड' पर होने जा रहा है.