TOP 10: हरिद्वार हेट स्पीच मामले में नरसिंहानंद गिरफ्तार...देखें देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

Updated : Jan 16, 2022 08:10
|
Editorji News Desk

10 बड़ी सुर्खियां

 

Haridwar Hate Speech: उत्तराखंड पुलिस ने यति नरसिंहानंद को गिरफ्तार किया

हरिद्वार हेट स्पीच मामले में उत्तराखंड पुलिस ने यति नरसिंहानंद को गिरफ्तार कर लिया. धर्म संसद मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले इस मामले में वसीम रिजवी उर्फ जीतेंद्र त्यागी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था.

 

रैली में भीड़ जुटाने से मुश्किल में समाजवादी पार्टी, चुनाव आयोग ने दिया नोटिस

चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी को कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया है. आयोग ने ये नोटिस 14 जनवरी को लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में एक सार्वजनिक सभा आयोजित करने के बाद दिया है. आयोग ने सपा को जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया है.

 

चुनावी राज्यों में 22 जनवरी तक रैली और रोड शो पर पाबंदी: Election Commission

चुनाव आयोग ने पांच राज्‍यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के दौरान बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच राजनीतिक दलों की रैलियों और रोडशो पर लगे प्रतिबंध को बढ़ा दिया है. चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक चुनावी रैलियों और रोड शो पर रोक लगा दी है. हालांकि राजनीतिक दलों को अधिकतम 300 व्यक्तियों या हॉल की क्षमता से 50% के साथ इनडोर सभा करने की अनुमति दी गई है.

 

पंजाब CM चन्नी ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी,कहा- '6 दिन के लिए टाल दिए जाएं पंजाब चुनाव'

पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखी और कहा कि पंजाब में 14 फरवरी का मतदान कम से कम 6 दिन के लिए टाल दिया जाए. उन्होंने चिट्ठी में लिखा 10-16 फरवरी को संत रविदास जयंती है, इसलिए OBC समाज के 20 लाख मतदाता 10-16 फरवरी तक वाराणसी में होंगे.

 

सरकार के खिलाफ फिर बिगुल फूंकेंगे किसान? 31 जनवरी को SKM का वादाखिलाफी दिवस

सयुंक्त किसान मोर्चा एक बार फिर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खड़ा करने जा रहा है. किसानों का आरोप है कि सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए. इसलिए वे 31 जनवरी को पूरे देश में वादा खिलाफी दिवस मनाकर सरकार का विरोध करेगी. उनका आरोप है कि केंद्र की तरफ से MSP पर कोई कमेटी नहीं बनाई गई है, और हरियाणा छोड़कर कहीं भी मुकदमे वापस नहीं लिए गए.

 

आजम खां के बेटे अब्दुल्लाह आजम जेल से रिहा
सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खां के बेटे अब्दुल्लाह आजम को जेल से रिहा कर दिया गया है. अब्दुल्लाह आजम सीतापुर जिला जेल में बंद लंबे अरसे से बंद थे. रिहाई के बाद अब्दुल्लाह ने कहा कि उनके परिवार के साथ लंबे समय से ज्यादती हो रही है और वह आज भी जारी है.

 

दिल्ली-एनसीआर में गलन वाली ठंड, अभी कम नहीं होगी सर्दी, आज ऑरेंज अलर्ट
पहाड़ों पर हिमपात की वजह से दिल्ली-एनसीआर में गलन वाली ठंड महसूस की जा रही है. राजधानी में अधिकतम तापमान लुढ़कने की वजह से ठिठुरन बढ़ गई. शनिवार को न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने रविवार के लिए ऑरेंज और सोमवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

 

समुद्र में ज्वालामुखी विस्फोट: अमेरिका में सुनामी की चेतावनी तो जापान से टकराईं ऊंची-ऊंची लहरें

समुद्र में ज्वालामुखी विस्फोट से अमेरिका (US) में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा जापान में ऊंची-ऊंची लहरें टकराई हैं. हालांकि, अभी यहां से किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं है. दुनिया में अलर्ट जारी है.

 

विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी, साउथ अफ्रीका के हाथों मिली हार के बाद लिया फैसला

भारतीय टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली ने शनिवार शाम अचानक से ट्वीट कर टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. फैंस और खेल जगत के लोगों के लिए कोहली का यह अचानक का फैसला चौंकाने वाला लगा है. कोहली की कप्तानी छोड़ने पर सौरभ गांगुली बोले- यह उनका निजी फैसला, BCCI इसका सम्मान करती है.

 

मां के साथ सारा अली खान पहुंचीं 'महाकाल' के दरबार, मंदिर परिसर में किया मंत्र का जाप

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान शनिवार को मां अमृता सिंह के साथ महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंची. उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप किया. सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मां और महाकाल'.

ELECTION COMISSIONVirat Kohlitsunami advisory issuedHaridwar Dharam SansadHate SpeechSamajwadi PartyUP Assembly Election

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?