तीनों विवादित कृषि कानूनों (Farm Law) को फिर से लाने के संकेत वाले अपने बयान पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Tomar) ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा कि नया बिल लाया जाएगा..ये बिल्कुल गलत प्रचार किया जा रहा है. तोमर बोले कि मैंने कहा था कि भारत सरकार ने किसानों के लिए अच्छे कानून बनाये थे, कुछ कारणों से हमने उन्हें वापस लिया है. पर सरकार किसानों की भलाई के लिए काम करती रहेगी.
दरअसल, शुक्रवार को महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम के दौरान तोमर ने कहा कि हम कृषि कानून लेकर आए थे जो कुछ लोगों को रास नहीं आया, लेकिन सरकार निराश नहीं है. हम एक कदम पीछे हटे हैं, आगे फिर बढे़ंगे. तोमर के इस बयान के बाद एक बार फिर सियासी हड़कंप और विपक्ष का हमला तेज हो गया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कहा कि अगर फिर से कृषि विरोधी कदम आगे बढ़े तो अन्नदाता सत्याग्रह होगा. पहले भी अहंकारा को हराया था फिर हराएंगे.