तिरुपति मंदिर (Tirupati mandir) ने इस वित्त वर्ष में 4,411 करोड़ रुपये का राजस्व (Revenue) जुटाने और 500 करोड़ रुपये का प्रसाद बेचने का लक्ष्य रखा है. बात अगर इस मौजूदा वित्त वर्ष के मुकाबले नए साल के रेवेन्यू टारगेट की करें तो ये 1,315 करोड़ रुपये अधिक है. तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट (Tirumala Tirupati Devasthanam Trust) के अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी ने कहा कि मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसी को देखते हुए रेवेन्यू का टारगेट बढ़ाया गया है.
Aadhaar Card Update: बड़ी राहत! अब इस तारीख तक करा सकेंगे वोटर ID और आधार को लिंक...
बकौल रेड्डी मंदिर को मिलने वाले चढ़ावे में भी बढ़ोतरी हुई है. रेड्डी ने बताया कि मंदिर को इस साल 1,588 करोड़ रुपये का कैश चढ़ावा मिलने का अनुमान है जबकि 990 करोड़ रुपये बैंकों में जमा कैश पर ब्याज के जरिए हासिल हो सकते हैं.