Delhi-NCR: बुधवार की सुबह जैसे ही राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सूर्य उदय हुआ, एक ईमेल से दिल्ली के 100 से ज़्यादा स्कूलों में हड़कंप मच गया. ईमेल में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी मिली है.जिसमें डीपीएस, एमिटी, मदर मैरी स्कूल समेत कई बड़े स्कूल शामिल हैं.बम की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग का दस्ता भी मौके पर पहुंचा.स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया गया.बताया जा रहा है कि अभी तक कुछ नहीं मिला है.दमकल विभाग ने बताया कि अब तक दिल्ली फायर सर्विस (DFS) को स्कूलों में बम की धमकी के संबंध में 97 से अधिक कॉल प्राप्त हुई हैं.वहीं, जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि ये ईमेल कहां से भेजे गए हैं.प्राथमिक जांच में जानकारी सामने आई है कि धमकी का ईमेल रूस से आया है.
1. द्वारका का डीपीएस स्कूल2. रोहिणी का डीपीएस स्कूल
3. वसंत कुंज का डीपीएस स्कूल
4. नोएडा का डीपीएस स्कूल
5. दक्षिण पश्चिम दिल्ली का डीएवी स्कूल
6. पूर्वी दिल्ली का डीएवी स्कूल
7. पीतमपुरा का डीएवी स्कूल
8. नई दिल्ली का संस्कृति स्कूल
9. मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल
10. नजफगढ़ का ग्रीन वैली स्कूल
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बुधवार सुबह दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल किए गए. ईमेल के आईपी एड्रेस से लगता है कि ये ईमेल ये ईमेल देश से बाहर से किया गया है. मामले में जांच जारी है.सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगह ईमेल आए हैं. इस ईमेल में डेटलाइन नहीं है. एक ही ईमेल को कई जगह भेजा गया है.पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने कहा, 'सूचना मिलने के बाद हमारी टीमें मौके पर पहुंचीं और छात्रों को उनके घर वापस भेज दिया गया है। बम निरोधक दस्ते की मदद से चेकिंग की जा रही है। हम सभी से अपील करते हैं कि घबराने की जरूरत नहीं है.'वहीं, दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर DCP देवेश कुमार महला ने कहा, "हमने सभी स्कूलों की जांच कर ली है। कहीं पर भी कुछ नहीं मिला है.'
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "ये काफी दुख की बात है कि कोई भी इंसान बच्चों और माता-पिता को परेशान करने के लिए उन्हें निशाना बनाएगा.खुशी की बात ये है कि ये धमकी झूठी निकली। दिल्ली पुलिस से हम लगातार संपर्क में थे...कहीं पर भी किसी भी स्कूल में, किसी प्रकार का विस्फोट, किसी प्रकार का हथियार या कोई भी ऐसी चीज जो बच्चों के लिए खतरा हो सकती है नहीं मिली है... हम ये उम्मीद करते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द पता करेगी कि ये झूठा ई-मेल कहां से आया था, इसके पीछे कौन है और इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी."दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दिल्ली के स्कूलों को बम से धमकी भरा ई-मेल मिलने के मामले में मामला दर्ज किया है
दिल्ली के कुछ स्कूलों को धमकी भरे मेल के संबंध में एमएचए (गृह मंत्रालय) का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है.ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी कॉल है.दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं.जैसे ही धमकियों की खबर फैली दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने एक बयान जारी कर कहा कि आज दिल्ली के कुछ स्कूलों में बम होने की झूठी कॉल-मेल आए, दिल्ली पुलिस को कहीं भी कुछ भी प्रतिकूल-संदिग्ध नहीं मिला.हमारे सभी छात्र और शिक्षक सुरक्षित हैं.सभी से अनुरोध है कि घबराएं नहीं.अभिभावकों को राहत देने के लिए यदि माता-पिता स्कूल पहुंच गए थे तो छात्रों को स्कूल से जाने की अनुमति दी गई.
दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में बम की धमकी पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने ट्वीट कर कहा, 'पुलिस कमिश्नर से बात की और दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी.दिल्ली पुलिस को स्कूल में गहन तलाशी लेने का निर्देश दिया.परिसर, दोषियों की पहचान करें और सुनिश्चित करें कि कोई चूक न हो. मैं अभिभावकों से अनुरोध करता हूं कि वे घबराएं नहीं और स्कूलों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में प्रशासन के साथ सहयोग करे. '
ये भी देखें : UP News: लखनऊ के एमिटी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरा तफरी