Uttarakhand: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सुरंग में फंसे लोगों को पाइप लाइन के माध्यम से भोजन पहुंचाया जा रहा है. Indian Tech & Infra ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें सुरंग में फंसे लोगों की मदद के लिए वर्कर्स खाना भेजते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि सुरंग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बीते 120 घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक 21 मीटर से ज्यादा ड्रिलिंग का काम पूरा किया जा चुका है और जल्द ही मजदूरों को बाहर निकालने की बात कही जा रही है. प्रशासन के मुताबिक घटनास्थल पर एक्सपर्ट्स तैनात हैं युद्धस्तर पर बचाव कार्य किया जा रहा है.