Evening News Brief: एक क्लिक में देखें मंगलवार की 10 बड़ी खबरें
1-दिल्ली में मंकीपॉक्स का तीसरा केस, देश में 8 मरीज
दिल्ली में मंकीपॉक्स वायरस (monkeypox Virus) से संक्रमित तीसरा मरीज मिला है. राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को ये जानकारी दी. अफ्रीकी मूल का यह शख्स हाल ही में विदेश यात्रा से लौटा था और लक्षण पाए जाने के बाद उसका टेस्ट कराया गया जो पॉजिटिव आया. देश में अब तक मंकीपॉक्स के 8 मरीज मिल चुके हैं.
2-ED ने नेशनल हेराल्ड अखबार के दफ्तर समेत 10 जगहों पर मारा छापा
मनी लॉन्ड्रिंग मामले ने ED ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड अखबार (National Herald Case) के दफ्तरों सहित लगभग दस ठिकानों पर छापेमारी की. ये छापेमारी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के कुछ दिनों बाद हुई है. इस मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से भी पांच दिनों तक ईडी ने पूछताछ की थी.
3-गुजरात चुनाव: आप ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की
आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुजरात विधानसभा (Gujarat Vidhansabha Election) के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की पहली सूची में 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बता दें कि गुजरात में साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं.
4-पार्थ चटर्जी पर महिला ने चप्पल फेंकी
पश्चिम बंगाल के चर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले में आरोपी ममता बनर्जी सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) पर एक महिला ने चप्पल फेंकी. पूर्व टीएमसी नेता पर उस समय चप्पल फेंकी गई, जब उन्हें मेडिकल के लिए कोलकाता के ESIC हॉस्पिटल में लाया गया था. महिला पार्थ को वीआईपी ट्रीटमेंट देने से नाराज थीं.
ये भी पढ़ें- Partha Chatterjee पर महिला ने फेंका चप्पल, मंत्री को बताया कैश किंग
5-संजय राउत से जुड़े दो और ठिकानों पर छापेमारी
शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने जांच तेज कर दी है. खबर है कि ED ने मंगलवार को राउत से जुड़े दो और ठिकानों पर छापेमारी की. पात्रा चॉल जमीन घोटाले में राउत को कोर्ट ने 4 अगस्त तक ED की हिरासत में भेज दिया है.
6-UPSC ने सिविल सर्विस मेंस परीक्षा की तारीख का हुआ ऐलान
संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा की डेट्स की घोषणा कर दी है. , यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स परीक्षा 16 सितंबर, 2022 से शुरू होगी और 25 सितंबर, 2022 तक जारी रहेगी.
7-Indigo के प्लेन के नीचे आ गई कार, हादसा टला
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर खड़े एक इंडिगो विमान (IndiGo flight) के नीच एक मारुति कार के आने से एक बड़ा हादसा टल गया. डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो' के विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
8-चीन ने अमेरिका को दी धमकी, नैन्सी पेलोसी करेंगी ताइवान का दौरा
अमेरिका और चीन में ताइवान के मुद्दे पर तनाव और बढ़ गया है. चीन (China) ने अमेरिका (US) को चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका की संसद अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) ताइवान (Taiwan) गईं, तो अमेरिका इसकी कीमत चुकाएगा.
9- अल जवाहिरी को अमेरिका ने मार गिराया
अफगानिस्तान के काबुल में अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA ने आतंकी संगठन अलकायदा के सरगना अल जवाहिरी ( Ayman al-Zawahiri) को ड्रोन की मदद से मार गिराया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर जवाहिरी की मौत की पुष्टि की. उन्होंने लिखा- अब न्याय हो गया.
10-Asia Cup 2022 के पूरे शेड्यूल का ऐलान
एसीसी के चैयरमेन जय शाह ने मंगलवार को एशिया कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान किया. टी20 फॉर्मेट में होने वाला टूर्नामेंट 27 अगस्त को शुरू होगा और 11 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.