Bulli bai app मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) एक्टिव मोड में है. मामले की जांच के दौरान बुधवार को पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. टाइम्स ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने 20 साल के एक युवक को उत्तराखंड (Uttarakhand) के पौड़ी जिले से गिरफ्तार किया है. जो दिल्ली (Delhi) के एक कॉलेज में पढ़ता है. हालांकि, पुलिस ने इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.
ये भी पढ़ें: Corona In Bihar: नीतीश सरकार में सुपरस्प्रेड हुआ कोरोना, दोनों डिप्टी CM हुए पॉजिटिव
बता दें कि इस मामले में उत्तराखंड में ये दूसरी गिरफ्तारी है. तो वहीं, अब तक कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी युवक से पूछताछ कर मुंबई पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इससे पहले मुंबई पुलिस साइबर सेल ने बेंगलुरु से और एक युवती काे उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले से गिरफ्तार किया था. मुंबई पुलिस ने युवती को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है