UP: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, सीएम योगी सहित करीब 3 हजार वीवीआईपी हस्तियां शामिल हो रही हैं. इस लिस्ट में मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और रतन टाटा का नाम भी शामिल है. प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में अभिनेता अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के नाम भी शामिल हैं. मंदिर कमेटी ने इन्हें न्यौता भेजा है.
समारोह में 1990 में पुलिस फायरिंग की दो अलग-अलग घटनाओं में मारे गए लगभग 50 कारसेवकों के परिवारों को भी आमंत्रित किया गया है. इतना ही नहीं, विश्व हिंदू परिषद इन परिवारों के लिए भोजन और रुकने की व्यवस्था भी करेगा. ट्रस्ट कारसेवकों के परिवारों के लिए तीन टेंट सिटी बनाएगा, जहां उनके रुकने की व्यवस्था होगी. साथ ही दर्जनों ओपन किचन बनाए जाएंगे.
विहिप के मुताबिक, '7 हजार आमंत्रित लोगों में लगभग 4,000 देशभर से धार्मिक नेता होंगे. शेष 3 हजार अलग-अलग क्षेत्रों से VVIP होंगे.'