रेलवे ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए होली पर कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. खबर है कि ये स्पेशल ट्रेनें महाराष्ट्र और गुजरात के रूट्स पर चलेंगी. अगर इन ट्रेनों की बात करें तो इसमें बांद्रा टर्मिनस- वी लक्ष्मीबाई JHS सुपरफास्ट एक्सप्रेस, उधना जंक्शन- मंगलुरु जंक्शन स्पेशल ट्रेन और सूरत से करमाली स्पेशल ट्रेन शामिल हैं. इन स्पेशल ट्रेनों का लाभ होली पर घर जाने वाले लोगों को मिलेगा.
ये हैं स्पेशल ट्रेन की डिटेल्स
बांद्रा टर्मिनस- वी लक्ष्मीबाई JHS सुपरफास्ट एक्सप्रेस हफ्ते में केवल एक बार रवाना होगी और रेलवे इस ट्रेन को 09 मार्च 2024 से 30 मार्च 2024 के बीच चलाएगी.
उधना जंक्शन- मंगलुरु जंक्शन स्पेशल ट्रेन
उधना जंक्शन- मंगलुरु जंक्शन स्पेशल ट्रेन (09057) 20 मार्च 2024 (बुधवार) और 24 मार्च 2024 (रविवार) को चलेगी
सूरत से करमाली स्पेशल ट्रेन
सूरत से करमाली स्पेशल ट्रेन 21 मार्च 2024 और 28 मार्च 2024 (गुरुवार) को सूरत से शाम 07:50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन करमाली रात 12 बजे यात्रियों को पहुंचा देगी.
Jharkhand: स्टेज परफॉर्मर से गैंगरेप मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, एक्शन मोड में पुलिस