गणतंत्र दिवस की तैयारियों और समारोहों के मद्देनजर 26 जनवरी तक हर दिन सुबह 10.20 बजे से दोपहर 12.45 बजे यानी करीब दो घंटे तक दिल्ली हवाई अड्डे पर ना तो कोई फ्लाइट लैंड करेगी और ना ही यहां से किसी फ्लाइट का टेकऑफ होगा. इस संबंध में विमानन क्षेत्र से जुड़े एक अधिकारी ने जानकारी दी. अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि 19 से 26 जनवरी तक सुबह 10.20 बजे से दोपहर 12.45 बजे के बीच दिल्ली हवाई अड्डे से किसी भी उड़ान की आवाजाही नहीं होगी.
बता दें कि गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है. आतंकवादी गतिविधियों के इनपुट को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने पैराग्लाइडर, पैरामोटर जैसे हवाई उपकरणों के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस कमिश्नर की ओर से आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया कि अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी. पैराग्लाइडर, पैरामोटर जैसे हवाई उपकरणों पर लगाई गई ये रोक 15 फरवरी तक जारी रहेगी.
Ram Rahim: जेल से बाहर आएगा राम रहीम, हरियाणा सरकार ने दी 50 दिनों की परोल