Haryana News: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पंचकूला वाले घर में चोरी की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवराज के घर से 75 हजार रुपये और जेवरात चोरी हुए हैं. युवराज सिंह की मां शबनम सिंह ने घर के नौकर और नौकरानी पर चोरी का शक जताया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस का कहना है कि पंचकूला के सेक्टर-4 में रहने वालीं शबनम सिंह ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है और साफ सफाई करने वाली ललिता देवी और खाना बनाने वाले सलिंदर दास पर चोरी का शक जताया है.
ये भी पढ़ें: Haryana: पंजाब से हरियाणा आनेवाली सब्जियों की आपूर्ति बंद, बढ़े दाम