मणिपुर के वायरल वीडियो में दिख रही महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. एक नई याचिका में इन महिलाओं ने टॉप कोर्ट से गुहार लगाई कि उनकी पहचान को किसी भी सूरत में उजागर ना किया जाए. याचिका में पीड़ित महिलाओं ने मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित किए जाने की भी मांग उठाई है.
मालूम हो कि 20 जुलाई को शीर्ष अदालत ने वायरल वीडियो के मामले पर स्वत: संज्ञान लिया था, साथ ही केंद्र और राज्य को भी निर्देश जारी किए थे. अदालत ने फटकार लगाते हुए कहा था कि अगर मामले पर केंद्र और राज्य सरकार कुछ नहीं करती तो उसे दखल देना ही होगा. बता दें कि केंद्र ने इस मामले की जांच CBI को सौंपी है.
I.N.D.I.A Manipur Visit: मणिपुर दौरे से लौटा सांसदों का प्रतिनिधिमंडल, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन