गुरुवार को दिल्ली मेट्रो की तीन लाइनों पर टेक्निकल फॉल्ट के चलते राजधानी की रफ्तार थम गई. वायलेट, ग्रीन और पिंक लाइन पर आई तकनीकी खराबी के चलते यात्री घंटों से एक ही जगह पर फंसे रहे और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकालते रहे.
दरअसल, दिल्ली मेट्रो के इतिहास में ये पहला मौका है जब तीन लाइनों पर एकसाथ इतना बड़ा टेक्निकल इश्यू आया है. इस खराबी के चलते मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ लग गई. हालांकि, DMRC ने करीब 11: 30 बजे ट्वीट कर सेवाओं के सामान्य होने की जानकारी दी.
ये भी देखें । Punjab: टर्बनेटर Harbhajan Singh को राज्यसभा भेज सकती है AAP, भज्जी का ट्वीट वायरल