बिहार (Bihar) के छपरा (Chapra) के सदर अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral video) हो रहा है. इस वीडियो मे नर्सों को डंडे से दो युवकों को पीटते हुए देखा जा सकता है. दोनों युवक हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं लेकिन नर्सों का गुस्सा है कि सांतवे आसमान से नीचे आने का नाम ही नहीं ले रहा. हालांकि, Editorji इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
मार खा रहे दोनों युवकों का कहना है कि वो जॉब के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने हॉस्पिटल आए थे, जब उन्हें पता चला कि डॉक्टर मौजूद नहीं है तो वो अस्पताल की कुव्यवस्था का वीडियो बनाने लगे. युवकों का आरोप है कि वीडियो बनाते हुए देखे जाने से नर्सें नाराज हो गईं और उन दोनों की पिटाई शुरू कर दी. इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने कुछ कहने से मना कर दिया है. हालांकि, दोनों में किसी भी पक्ष की तरफ से मामले में प्राथमिकी नहीं कराई गई है.