Manipur Women Paraded Naked: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम खुयरुम हेरादास (Main accused Khuirum Heradas) बताया जा रहा है. उसे मणिपुर के थाउबल (Thoubal) के गिरफ्तार किया गया.
खबर है कि वायरल वीडियो में परेड के दौरान यह भी दिख रहा है. दरअसल मणिपुर में एक समुदाय की 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाने का वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो 4 मई का है.
यह भी पढ़ें: Manipur Violence Reason: आखिर पिछले कई दिनों से क्यों जल रहा है मणिपुर? जानिए वजह
वीडियो आप देख सकते हैं मणिपुर में मर्दों का एक ग्रुप दो महिलाओं को बिना कपड़ों के सड़क पर परेड करा रहे हैं. घटना को लेकर मणिपुर के एक आदिवासी समूह ने दोनों महिलाओं को खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का भी आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: Manipur Viral Video: दोषियों को दे सकते हैं मृत्युदंड- सीएम बीरेन सिंह