राजधानी (Delhi) में शुक्रवार रात 10 बजे से वीकेंड कर्फ्यू (weekend curfew) लागू होने के बाद से ही सड़कों पर इक्का-दुक्का गाड़ियां और बाजारों में सन्नाटा पसरा है. साउथ दिल्ली का पॉपुलर मार्केट लाजपत नगर हो या फिर जनपथ...हर जगह वीकेंड कर्फ्यू का असर दिखा. हर रोज लोगों की भीड़ से भरे रहने वाले इन बाजारों में सभी दुकानों के शटर गिरे दिखे (markets closed), ना लोग दिखें और ना दुकानदार.
वहीं वीकेंड कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जगह जगह बैरिकेडिंग और पुलिसकर्मी चेकिंग करते नजर आए. दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भी ऐसा ही माहौल दिखा...सुबह से ही यहां तैनात पुलिसकर्मी हर आने-जानेवालों की चेकिंग करते नजर आए.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. जो अगले आदेश तक हर शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू होकर सोमवार 5 बजे तक जारी रहेगा.