Tawang Faceoff: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के कुछ दिन बाद सूबे के मुख्यमंत्री पेमा खांडू का बयान सामने आया है. इस पुरे मुद्दे पर सीएम ने ट्वीट कर कहा कि "यांग्त्से मेरे ही विधानसभा क्षेत्र के अंदर आता है और मै हर साल यहां तैनात जवानों और यहाँ की जनता से मिलता हूं. ये 1962 का भारत नहीं है अगर कोई घुसपैठ करने की कोशिश करता है तो हमारे बहादुर सैनिक उन्हें करारा जवाब देंगे.
बता दें कि बीते 9 दिसंबर को अरुणाचल के तवांग इलाके में भारतीय और चीनी सैनिको के बीच तवांग सेक्टर में झड़प की खबर सामने आई थी. इसमें 6 भारतीय सैनिकों को मामूली चोटे आईं. वहीं चीन के 20 से ज्यादा सैनिकों के घायल होने की खबर है.
तवांग झड़प पर Asaduddin Owaisi का हमला, चीन का नाम लेने से डरते हैं देश के पीएम