मौसम विभाग ने इस हफ्ते दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सुबह-शाम के समय तापमान में गिरावट का अनुमान जताया है.
AccuWeather के मुताबिक दिल्लीवासियों को सुबह के समय हल्की धुंध का सामना करना पड़ सकता है.
IMD की मानें तो अगले दो-तीन दिन केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी वर्षा होगी और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं मध्य भारत और पश्चिमी तट पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा के अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की बात कही गई है.
असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम के अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा रह सकता है. इसके अलावा बिहार में भी मौसम बदल गया और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.