Train Accident: तेलंगाना के नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर चारमीनार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में पांच लोग घायल हो गए है. घटना सुबह करीब 9:15 बजे की बताई ज रही है.
बता दें कि नामपल्ली रेलवे स्टेशन एक टर्मिनल स्टेशन है जहां ट्रेनें समाप्त होती हैं. ट्रेन को समाप्ति से पहले रुकना चाहिए था, लेकिन ट्रेन आगे निकल गई. इसके बाद ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए.
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े करीब 5 लोगों को मामूली चोटें आईं. उनका इलाज रेलवे अस्पताल में किया जा रहा है.