Telangana Assembly Elections 2023: विधानसभा चुनाव के प्रचार में पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मेरा तेलंगाना से मोहब्बत और पारिवारिक रिश्ता है. राहुल ने कहा कि सिंगरेनी कोयला खदान को प्राइवेट हाथों में नहीं जाने देंगे. पहले भी इसे अडानी को बेचने की कोशिश हुई थी, हम उसके खिलाफ खड़े हो गए. यहां के कामगारों की रक्षा कांग्रेस पार्टी करेगी.
राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि तेलंगाना के सीएम राजा की तरह काम करते हैं. सोनिया जी के सपने को उन्होंने पूरा नहीं होने दिया. उन्होंने कहा कि पूरे देश में अडानी की मदद हो रही है.
हम महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देंगे- राहुल
राहुल गांधी ने दावा किया कि कर्नाटक में फ्री में बस में महिलाएं घूमती हैं. हम महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देंगे. 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. हमने कर्नाटक में काम करके दिखाया है.
बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
Telangana Election 2023: राहुल गांधी बोले- केसीआर चुनाव हारने वाले हैं, बीजेपी पर भी साधा निशाना