Telangana Assembly Elections: तेलंगाना में निजामाबाद से बीजेपी के सांसद अरविंद धर्मपुरी ने BRC प्रमुख और CM केसी राव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने एक जनसभा में कहा कि 'अगर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और उनके बेटे के.टी. रामाराव की मृत्यु हो जाती है तो भारतीय जनता पार्टी दोनों को आर्थिक मदद देगी.'
उनके इस बयान के बाद BRC ने भी बीजेपी पर हमला बोला है. सीएम की बेटी के कविता ने कहा, 'अरविंद धर्मपुरी ने मेरे खिलाफ जो बयान दिए, क्या वे ऐसा ही बयान अपनी बेटियों के लिए भी देंगे?.'
बता दें कि घोषणा पत्र को लेकर सांसद ने बीआरएस के. चंद्रशेखर राव और उनके बेटे के.टी. रामाराव पर निशाना साधा. धर्मपुरी ने कहा 'बीआरएस ने अपने घोषणा पत्र में KCR बीमा योजना के तहत 56 वर्ष से कम मृत किसानों के परिवारों को 5 लाख रुपये का जीवन बीमा देने का वादा किया है. यै कैसी मदद है.'
इसे भी पढ़ें- Rajasthan Election: ERCP पर राजनीति कर रहे हैं पीएम मोदी और गजेन्द्र शेखावत - गहलोत
बता दें कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के खुद को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) में बदलने के बाद यह पहला चुनाव होगा. तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है. 3 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और राजस्थान में भी इसी साल चुनाव होने हैं.