World Blood Donor Day 2023: 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया. इसी को लेकर बिहार में पटना के ऊर्जा मैदान में विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर 'ब्लड' डोनेट किया. न्यूज एजेंसी ANI ने तेजस्वी यादव का रक्तदान करते हुए वीडियो शेयर किया है. बता दें कि हर साल 14 जून को दुनिया भर विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) मनाया जाता है. साल 2004 में विश्व स्वास्थ्य संगठन इसकी शुरूआत की थी.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर 145 लोगों ने रक्तदान किया. इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा- कि रक्तदान महादान है और ये सभी को करना चाहिए. बिहार के सभी अस्पतालों में ब्लडबैंक खोला जा रहा है. और लोग भी बेझिझक रक्तदान कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि अबतक बिहार में 290 ब्लड बैंक और ब्लड डोनेशन शेंटर खुल चुके हैं. जिससे बिहार के लोगों को इसका फायदा होगा.
वहीं पटना में आयोजित रक्तदान शिविर में उन लोगों को सम्मानित भी किया गया. जो साल में चार बार ब्लड डोनेट करते हैं.
विश्व रक्तदाता दिवस का इतिहास
पहली बार रक्तदाता दिवस 2005 में 58वीं विश्व स्वास्थ्य सभा में शुरू किया गया था. ब्लड ग्रुप ABO सिस्टम खोज करके स्वास्थ्य विज्ञान में अपने योगदान के लिए पहचाने जाने वाले कार्ल लैंडस्टीनर (karl landsteiner) की जयंती के दिन यानि 14 जून को बनाया जाता है. कार्ल लैंडस्टीनर को उनकी खोज के लिए नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.