Tanushree Dutta: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और ड्रामा क्वीन राखी सावंत के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. दोनों ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए हैं. अब तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत पर उनकी इमेज को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कानूनी रास्ता अपनाया है. एक्ट्रेस ने राखी के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है.
तनुश्री दत्ता ने इसे लेकर मीडिया से भी बात की. उन्होंने कहा, 'मैं राखी सावंत के खिलाफ 2018 में मी टू मूवमेंट के दौरान हुए साइकलॉजिकल ट्रॉमा के लिए एफआईआर दर्ज करने आई हूं. एफआईआर में कई कारणों के आधार पर कई दंड संहिताएं जोड़ी गई हैं." तनुश्री ने आगे कहा, हमने उनके हर बयान का रिकॉर्ड बनाया है जो उन्होंने मेरे खिलाफ दिया है. इस बार उसे बख्शा नहीं जाएगा. अब प्रोसेस शुरू हो गया है, वे जल्द ही कार्रवाई करेंगे और मैंने उन्हें पूरी बैकग्राउंड अवेलेबल करा दी है.'
तनुश्री ने ये भी बताया कि मुंबई पुलिस राखी सावंत के खिलाफ जरूर एक्शन लेगी. उन्होंने कहा, 'ये मुद्दा 2008 से शुरू हुआ था. फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' से रिप्लेस हो जाने की वजह से राखी को मुझसे दिक्कत हो गई थी. फिर बाद में मेरे साथ कॉन्ट्रोवर्सी करके प्रोड्यूसर ने राखी को वापस लिया.
प्रोड्यूसर ने मेरे सारे चेक भी बाउंस कर दिए. मैं यही कहूंगी कि इस तरह के गलत काम प्रोड्यूसर को नहीं करने चाहिए। उस वक्त मेरा एक नाम था। मैंने अच्छी फिल्में की थीं. फिल्म 'आशिक बनाया आपने' हिट भी रही थी. ऐसे में अगर वो गाना रिलीज हो जाता, तो मुझे भी आगे काम मिलता. प्रोड्यूसर के लिए भी अच्छा रहता। पिक्चर की वजह से मुझे बहुत इमोशनल ट्रॉमा झेलना पड़ा.'