ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में सुरक्षित बचे लोग रविवार सुबह स्पेशल ट्रेन से तमिलनाडु के चेन्नई स्टेशन पहुंचे, जहां पहले से ही मेडिकल सहायता देने के लिए टीम तैनात थी.
हादसे में बचे यात्रियों के पहुंचते ही मेडिकल टीम के लोगों ने जरूरत के हिसाब से इन लोगों को चिकित्सा मदद मुहैया कराई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यन और आपदा मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन भी बालासोर से आए इन यात्रियों को रिसीव करने के लिए पहले से चेन्नई रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे.