Tamil Nadu Fire: बेंगलुरु से केरल जा रही एक निजी बस में धर्मपुरी जिले के धर्मपुरी-सलेम नेशनल हाईवे पर गेंगालापुरम इलाके में आग लग गई. बस में सवार ड्राइवर और कंडक्टर ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई. आग इतनी भीषण थी कि काफी दूर से लपटें और धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया. इस हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. हाईवे को दोनों तरफ लोगों की भीड़ भी जुट गई.
बता दें कि मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने आग पर काबू पाया. इसके लिए प्रशासन की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.