Phone Hacking: विपक्षी नेताओं के फोन हैकिंग के मामले पर हंगामे के बाद आईटी सचिव एस कृष्णन ने गुरुवार को कहा कि सीईआरटी-इन ने विपक्षी सांसदों द्वारा उठाए गए एप्पल अलर्ट मुद्दे पर अपनी जांच शुरू कर दी है और उन्होंने एप्पल कंपनी को एक नोटिस भेजा गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि एप्पल इस मुद्दे पर सीईआरटी-इन की जांच में सहयोग करेगा.कृष्णन ने Meity-NSF अनुसंधान सहयोग से संबंधित एक कार्यक्रम के मौके पर संवाददाताओं से कहा,
“CERT-In ने अपनी जांच शुरू कर दी है. वे (Apple) इस जांच में सहयोग करेंगे.”कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल, शशि थरूर, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत एवं टी एस सिंहदेव, शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा,
आम आदमी पार्टी (आप) के राघव चड्ढा, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को इसी तरह का संदेश मिला है.नेताओं ने अपने Apple उपकरणों पर प्राप्त चेतावनी के कथित स्क्रीनशॉट भी एक्स पर शेयर किए थे. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पाॅस टीम या सीईआरटी-इन कंप्यूटर सुरक्षा संबंधी घटनाओं के घटित होने पर प्रतिक्रिया देने के लिए राष्ट्रीय नोडल एजेंसी है.