Swati Maliwal ‘assault’ case: दिल्ली सीएम आवास पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (AAP MP Swati Maliwal) के साथ हुई मारपीट का मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है.
AAP सासंद के साथ हुई इस घटना पर बीजेपी केरजरीवाल (Arvind Kejriwal) को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. यही वजह ह कि पार्टी के टॉप लीडर से लेकर आम कार्यकर्ताओं तक सभी दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi Chief Minister) को घेरने में लगे हैं.
हाथों में चुड़ियां लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
इस कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी महिला मोर्चा ने स्वाति मालीवाल पर हमले की घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला मोर्चा की टीम ने अपने हाथों में चुड़ियां लेकर सीएम केजरीवाल का इस्तीफा भी मांगा.
ये भी देखे : Swati Maliwal की शिकायत के बाद विभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज
बता दें कि 13 मई को आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वति मालीवाल ने दिल्ली सीएम आवास से दिल्ली पुलिस को फोन कॉल कर अपने साथ मारपीट की घटना की जानकारी दी थी. हालांकि इसके तीन दिन बात 16 मई को देर शाम उन्होंने दिल्ली पुलिस को इस बाबत लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है.
दिल्ली एम्स में हुआ स्वाति मालीवाल का मेडिकल
वहीं, स्वाति मालीवाल गुरुवार देर रात दिल्ली एम्स पहुंचीं जहां उन्होंने अपना मेडिकल भी करवाया. मामले में दिल्ली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
AAP सासंद स्वति मालीवाल के मुताबिक सीएम आवास पर मुख्यमंत्री केजरीवाल के पूर्व पीए वैभव ने उनके साथ मारपीट की और प्रताड़ित भी किया. मामले में दिल्ली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
ये भी देखे : AAP सांसद स्वाति मालीवाल के घर पहुंची बयान दर्ज करने पहुंची Delhi Police