दिल्ली एम्स की रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. इसके अनुसार कोरोना (Covid) काल के बाद बच्चों की पास की नजर कमजोर हो रही है. यानी निकट दृष्टि दोष (Myopia) के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. एम्स ने अपनी स्टडी में पाया है कि कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन क्लास, स्मार्ट फोन का अधिक इस्तेमाल और कंप्यूटर पर गेम खेलने के कारण बच्चों की आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ा है.
ये भी देखे:समलैंगिक विवाह को मान्यता देने का केंद्र ने किया विरोध, कही ये बात...
2050 तक 50 प्रतिशत बच्चे हो सकते हैं अनफिट
एम्स के राजेंद्र प्रसाद नेत्र अस्पताल के चीफ प्रोफेसर जीवन एस टिटियाल(Jeevan S Titial) ने बताया कि अगर बच्चे स्मार्ट फोन, कंप्यूटर, ऑनलाइन(online) गेम, डिजिटल स्क्रीन (digital screen) को इसी तरह से इस्तेमाल करते रहेंगे तो साल 2050 तक देश में 50 प्रतिशत बच्चे निकट दृष्टि दोष रोग से ग्रसित हो जाएंगे. ऐसे में नजर कम होने की वजह से देश की आधी आबादी सेना(army) और पुलिस(police) की नौकरी में जाने से अयोग्य हो जाएगी!’
ये भी पढ़े:टायर फटना 'एक्ट ऑफ गॉड' नहीं, मानवीय लापरवाही...बीमा कंपनियों को देना होगा मुआवजा