Arvind Kejriwal: सुप्रीम कोर्ट सोमवार यानी कि 15 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी और कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ सुनवाई करेगी.
बता दें कि 9 अप्रैल को उच्च न्यायालय ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को बरकरार रखा था.शनिवार को आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने बीजेपी और तिहाड़ जेल प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल से मिलने नहीं दिया जा रहा है. उनका कहना है कि जेल प्रशासन बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है और यहां तक कि केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को भी खिड़की के जरिए मुलाकात कराई जा रही है.
बता दें कि केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके कुछ ही घंटों बाद उच्च न्यायालय ने उन्हें एजेंसी द्वारा दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था.
वह 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं और फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.
इसे भी पढ़ें- AAP सांसद संजय सिंह ने तिहाड़ जेल प्रशासन और बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप