सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच मंगलवार को समलैंगिक शादी को मान्यता देने वाली याचिका पर फैसला देगी. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली पांच जजों की पीठ ने 18 अप्रैल से समलैंगिक शादी को मान्यता देने वाली याचिका पर सुनवाई शुरू की थी.
इस बेच में न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट्ट, न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा भी शामिल हैं. लंबी सुनवाई के बाद टॉप कोर्ट ने 17 अक्टूबर का दिन फैसले के लिए रखा था.
अहम ये है कि इस मामले में दो पक्ष हैं, पहला है वो याचिकाकर्ता जिन्होंने समलैंगिक शादी को मान्यता देने की अपील की है और दूसरी है केंद्र सरकार जो इस याचिका के विरोध में है. LGBTQIA+, सेम सेक्स कपल समेत ट्रांसजेंडर भी याचिकाकर्ताओं में शामिल हैं.
Manipur Violence: दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में CBI ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट