Bilkis Bano Case: चर्चित बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. इस दौरान जस्टिस नागरत्ना और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.
याद रहे कि साल 2002 में गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ गैंगरेप हुआ था. इसमें 11 लोगों दोषी साबित हुए थे. हालांकि कुछ समय बाद गुजरात सरकार ने इन दोषियों को सजा से छूट दे दी थी, जिसके बाद इनकी रिहाई हो गई.
गैंगरेप के दोषियों की रिहाई को लेकर देशभर में काफी विरोध हुआ था. जिसके बाद यह मामला फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया.