Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट इस सवाल पर विचार करने पर सहमत हो गया कि क्या किसी महिला पर रेप का मामला दर्ज किया जा सकता है? एक बुजुर्ग महिला ने रेप के मामले में अग्रिम जमानत याचिका के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. इस मामले में उसका बेटा भी आरोपी है.
कोर्ट ने पंजाब सरकार से 61 साल की महिला की याचिका पर जवाब देने को कहा है, जिसे उसकी बहू द्वारा दर्ज कराये गये मामले में नामजद किया गया है. इस मुद्दे की समीक्षा के लिए सहमत होते हुए, जस्टिस हृषिकेश रॉय और जस्टिस संजय करोल की पीठ ने महिला को गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया और उसे जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया.
पीठ ने कहा, ''नोटिस जारी किया जाता है. चार सप्ताह में इसका जवाब दिया जाना चाहिए. इस बीच, याचिकाकर्ता को गिरफ्तारी से संरक्षण दिया जाता है. लेकिन उनसे अपराध की जांच में सहयोग की उम्मीद की जाती है.''
Delhi News: दिल्ली की तिहाड़ जेल के 50 कर्मचारी सस्पेंड, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप