Chandigarh mayor polls: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में गड़बड़ी के मामले में सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को अहम सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वोटों की फिर गिनती होगी. कोर्ट ने कहा कि अमान्य घोषित किए गए 8 वोट अब मान्य होंगे. शीर्ष अदालत ने कहा कि इस मामले में कोर्ट की अवमानना की गई है. पोल अधिकारी ने कोर्ट को गुमराह किया.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोज सोनकर ने चंडीगढ़ के मेयर पद से रविवार को इस्तीफा दे दिया. राजनीतिक उथल-पुथल के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के तीन पार्षद भाजपा में शामिल हो गए हैं. भाजपा की चंडीगढ़ इकाई के प्रमुख जतिंदर पाल मल्होत्रा ने कहा कि सोनकर ने निगम आयुक्त को अपना इस्तीफा सौंपा है.
मनोज सोनकर ने महापौर पद के लिए हुए चुनाव में 'आप' के कुलदीप कुमार को हराया था. सोनकर को 16, जबकि कुमार को 12 वोट मिले थे और आठ वोट अवैध घोषित किए गए थे. कुलदीप कुमार ने बाद में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.
PM Modi Jammu Visit: 'अगले चुनाव में BJP को 370 सीटें दीजिए', जम्मू-कश्मीर में बोले पीएम मोदी