Anand Mohan: पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ दायर याचिका का जवाब देने के लिए फिलहाल बिहार सरकार (Nitish Government) को राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बिहार सरकार को मामले पर जबाव देने के लिए 3 महीने बाद की तारीख दे दी है. अब 1 अगस्त को इस मामले में फिर सुनवाई होगी. जस्टिस जेएस पारदीवाला और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच में मामले की सुनवाई हुई. रिहाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट के नोटिस का जवाब देने के लिए सरकार ने समय मांगा था.
गोपालगंज के तत्कालीन DM जी कृष्णैया (DM G krishnaiah) की पत्नी उमा कृष्णैया ने रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका पर 8 मई को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेके माहेश्वरी ने पहली सुनवाई की थी. उस दिन कोर्ट ने बिहार सरकार और आनंद मोहन दोनों को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में इस मामले की सुनवाई करने की बात कही थी. बता दें कि IAS अधिकारी और गोपालगंज के DM जी कृष्णैया की हत्या मामले में आनंद मोहन करीब 16 साल तक जेल में बंद थे. हाल ही में नीतीश सरकार ने कानून में बदलाव कर आनंद मोहन समेत 26 कैदियों को रिहा किया था.
यहां भी क्लिक करें: