देश में अधिकांश जगहों पर गर्मियों की छुट्टियां (Summer vacations) शुरू हो गई हैं. ऐसे में लोग बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए निकल रहे हैं. जिसे देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अलग-अलग रूट्स पर कुल 380 स्पेशल ट्रेन का ऐलान (Summer Special Train 2023) किया है. ये ट्रेनें कुल 6,300 से ज्यादा फेरे लगाकर यात्रियों को पहुंचाएगी. अहम ये है कि पिछले साल के मुकाबले स्पेशल ट्रेनों की 1,770 अधिक ट्रिप का इंतजाम किया गया है.
रेलवे के मुताबिक पिछले साल औसतन एक ट्रेन ने 13.2 ट्रिप लगाए थे जो इस साल बढ़कर 16.8 ट्रिप प्रति ट्रेन हो गया है. अब जान लेते हैं कि किन रूटों पर स्पेशल ट्रेन सबसे ज्यादा फेरे लगाएगी?
रेलवे ने पटना-सिकंदराबाद, पटना-यशवंतपुर, बरौनी-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-पटना, (Patna-Secunderabad, Patna-Yesvantpur, Barauni-Muzaffarpur, Delhi-Patna) नई दिल्ली-कटरा, चंडीगढ़-गोरखपुर, आनंद विहार-पटना, विशाखापट्टनम-पुरी-हावड़ा, मुंबई-पटना और मुंबई-गोरखपुर रूट पर सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला किया है. रेलवे कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेन चला रहा है.