दिल्ली-NCR और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप आने के बाद लोग घर और दफ्तरों से बाहर की तरफ भागने लगे. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में भूकंप के झटके लगे थे. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने 5.4 मैग्नीट्यूड वाले इस भूकंप का केंद्र नेपाल बताया है. भूकंप के ये झटका सात बजकर 57 मिनट पर आए थे. बता दें शनिवार को ही उत्तराखंड में दो बार धरती हिली. एक हफ्ते पहले भी दिल्ली में भूकंप आया था.
भूकंप आने की वजह समझिए
असान भाषा में समझें तो, पृथ्वी के अंदर असल में 7 प्लेट्स हैं. यह प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं. जिस जगह पर प्लेट्स टकराते हैं उसे हम फॉल्ट लाइन कहते हैं. टकराव के कारण उसके कोने मुड़ने लगते हैं. यही नहीं ज्यादा दवाब के चलते ये प्लेट्स टूटने भी लगती हैं. प्लेट्स टूटने के कारण पैदा हुई ऊर्जा बाहर निकलने लगती है. इस वजह से उत्तपन्न डिस्टर्बेंस की वजह से भूकंप आता है.
ये भी पढ़ें: UP News: BJP MLA की अधिकारियों को धमकी, कहा- तुम्हारी कुर्सी ऊंची मिली तो पलट देंगे, Video Viral