Srinagar-Jammu Highway Closed: भारी बर्फबारी और बारिश के बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया गया है. BRO की 122 आरसीसी बर्फ हटाने का काम कर रही है, ताकि यातायात व्यवस्था दोबारा से शुरू हो सके.
भारी बारिश के कारण रामबन के पास कैफेटेरिया मोड़ पर NH-44 पर भी वाहन रूके हुए हैं. प्रशासन ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि वो लगातार अपडेट लेते रहें और आज यात्रा करने से बचें.
कैफेटेरिया मोड़ पर भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद होने से उधमपुर में वाहन फंसे हुए हैं. जोजिला में जहां तक नजर जाए, वहां सिर्फ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई दिखाई दे रही है. सड़कों पर भी बर्फ की मोटी चादर है. लंबा जाम लोगों की परेशानी का सबब बना है.