Sri Lanka crisis: श्रीलंका में आर्थिक तंगी के बीच भारी बवाल, आगजनी और सड़कों पर प्रदर्शन जारी है. शनिवार को प्रदर्शनकारियों (Protest) ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ( President Rajapaksa) के आवास पर भी कब्जा कर लिया. जिसके बाद राजपक्षे ने इस्तीफे (Resignation) का ऐलान कर दिया है. राजपक्षे 13 जुलाई को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देंगे. श्रीलंका की संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने शनिवार रात को इस बारे में जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: RSS की मुस्लिमों से अपील,कहा- सिर काटने' जैसी घटनाओं का सामने आकर करें विरोध
सर्वदलीय बैठक
अभयवर्धने ने शनिवार शाम को हुई सर्वदलीय नेताओं की बैठक (party leaders meeting) के बाद उनके इस्तीफे के लिए पत्र लिखा था, जिसके बाद राष्ट्रपति राजपक्षे ने इस्तीफे के फैसले के बारे में संसद अध्यक्ष को सूचित किया.
पार्टी के नेताओं ने राजपक्षे और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के तत्काल इस्तीफे की मांग की थी जिससे कि संसद का उत्तराधिकारी नियुक्त किए जाने तक अभयवर्धने के कार्यवाहक राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो सके.
कहां हैं राजपक्षे?
विक्रमसिंघे पहले ही इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं ताकि देश में सर्वदलीय सरकार गठित हो सके. बता दें कि शनिवार को राष्ट्रपति आवास पर प्रदर्शनकारियों के धावा से पहले ही वो अपना ठिकाना छोड़ चुके थे, और फिलहाल उनके ठिकाने का पता नहीं है. लेकिन, उन्होंने अभयवर्धने के पत्र का जवाब देते हुए कहा कि वह 13 जुलाई को पद छोड़ देंगे.
इस्तीफे की मांग
बता दें कि श्रीलंका में लोग लगातार राष्ट्रपति और पीएम के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के बाद पीएम रानिल विक्रमसिंघे के घर को भी निशाना बनाया. सुरक्षाबलों ने उन्हें रोकने के लिए बल प्रयोग और आंसू गैस के गोले छोड़े तो भड़के प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास में आग लगा दी.