Indian Railways: यूपी-बिहार और झारखंड (UP, Bihar and Jharkhand) के श्रमिकों को अब घर जाने में दिक्कतों का समना नहीं करना पड़ेगा. दरअसल, रेलवे (Indian Railways) ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए इन रूट्स पर कई ट्रेनों (Special Trains) को चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेनें नॉन एसी और जनरल कैटेगरी की होंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन स्पेशल ट्रेनों में कम से कम 22 से अधिकतम 26 कोच होंगे.
नई स्पेशल ट्रेनों की योजना
रेलवे बोर्ड के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, पंजाब, असम, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश राज्यों के लिए नई स्पेशल ट्रेनों की योजना बनाई जा रही है. ये ट्रेनें नियमित तौर पर शुरू की जाएंगी.
ट्रेनों को 2024 से चलाया जाएगा
रेलवे मुताबिक इन ट्रेनों को 2024 से चलाया जाएगा. रेलवे ने उत्तर भारत से महानगरों में आने वाले श्रमिकों की सहुलियत को देखते हुए एक स्टडी के बाद फैसला लिया है. रेलवे की स्टडी में उन राज्यों की पहचान की गई है, जहां से बड़ी संख्या में लोगों को आना-जाना रहता है और इन्हें ज्यादा वेटिंग का सामना करना पड़ता है.