ग्लेशियरों के तेजी से पिघलने और अन्य जलवायु आपदाओं से चिंतित होकर सोनम वांगुचक ने अपना पांच दिवसीय जलवायु उपवास (climate fast) शुरू किया है. वांगचुक ने कहा कि फ्यांग का मौजूदा तापमान -20 डिग्री सेल्सियस है और मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लद्दाख की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया है,
ये भी देखें: हैदराबाद यूनिवर्सिटी में अनोखा विरोध, डॉक्यूमेंट्री के विरोध में दिखाई 'द कश्मीर फाइल्स
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें गुरुवार को फ्यांग में हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव लद्दाख (HIAL) की छत पर लद्दाख को बचाने के लिए एक अभियान चलाया है. पोस्ट किए गए वीडियो में प्रशासन से अनशन को HAIL परिसर तक सीमित किए जाने की बात कही गई है और खारदुंग ला टॉप के लिए अनुमति नहीं दिए जाने का भी जिक्र किया है. वीडियो में छत और आसपास के क्षेत्र को बर्फ से ढका हुआ भी देखा जा सकता है.
ये भी देखें: सिद्धू को नहीं मिली रिहाई, तो फूटा पत्नी नवजोत कौर का गुस्सा