दिल्ली-NCR में शुक्रवार देर रात से हो बारिश हो रही है वहीं कश्मीर और हिमाचल में भारी बर्फबारी हुई है. मां वैष्णों देवी धाम, कटरा में भी बर्फबारी हुई है. यात्रा हालांकि जारी है लेकिन बैटरी कार, हेलीकॉप्टर सेवा (Helicopter Service) को रोक दिया गया है.
हिमाचल के लाहौल स्पीति, शिमला में भी बर्फबारी हुई है. शनिवार सुबह श्रीनगर एयरपोर्ट पर बर्फबारी की वजह से दृश्यता घटकर 500 मीटर हो गई थी. इस वजह से उड़ानों में देरी हुई. वहीं, हिमाचल के लाहौल स्पीति में District Disaster Management Authority और प्रशासन के सहयोग से अटल टनल में फंसे स्थानीय लोगों और टूरिस्ट को बचाया गया.
देखें- Delhi Rain: आधी रात से NCR में झमाझम बारिश, ठिठुरन बढ़ी पर हवा हुई साफ
शिमला भी बर्फबारी की वजह से सफेद चादर में मानों ढक गया. उधर, दिल्ली में कई जगहों से जलभराव की खबरें आई. पुल पहलादपुर, मंडावली अंडरपास में पानी भर गया. सर्दी के मौसम में इस वजह से आम लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा.