कांग्रेस के नेता पवन(Pawan Khera) खेड़ा ने आरोप पर स्मृति ईरानी(Smriti Irani) जबाब दिया बोली मेरी बेटी कॉलेज की स्टूडेंट है और वो कोई बार नहीं चलाती है. ऐसे में चर्चा उठी कि ये कैफे और बार का स्मृति ईरानी के परिवार से कोई संबंध है भी या नहीं. वहीं इस मामले में अब स्मृति ईरानी की बेटी के वकील ने भी बयान जारी कर दिया है. उनका कहना है कि जोइश उस रेस्टोरेंट में बस एक इंटर्न के तौर पर काम कर रही थीं. वो ना तो रेस्टोरेंट चलाती हैं, ना ही उसकी मालिक हैं.
दरसअल, शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया था कि इरानी की बेटी गोवा में गैरकानूनी ढंग से एक बार चला रही हैं. वहीं कांग्रेस का दावा था कि इरानी की बेटी ने अपने ‘सिली सोल्स कैफे ऐंड बार’ के लिए फर्जी दस्तावेज देकर बार लाइसेंस जारी करवाए. वहीं तिलमिलाई स्मृति इरानी ने भी अपनी बेटी के बचाव में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के कोर्ट में जाने की बात कही. बाते दे कि अब गोवा वाला बार बीजेपी और कांग्रेस के लिए सियासी अखाड़ा बन गया है. इस पूरे मामले में कांग्रेस की तरफ से जहां केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के परिवार और बेटी को निशाना बनाया जा रहा है. तो वहीं स्मृति ईरानी ने अपने पलटवार में कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा और जयराम रमेश को कानूनी नोटिस भेजने की बात कही है वहीं इस मामले को लेकर शिकायत करने वाले वकील ने दावा किया है कि इस संबंध में 29 जुलाई को आबकारी आयुक्त सुनवाई करने वाले हैं. उसी दिन पता चल जाएगा कि आखिर कौन-सा Ghost इस रेस्टोरेंट को चला रहा था.