Evening News Brief: एक क्लिक में पढ़ें 10 बड़ी खबरें...
1- ज्ञानवापी मस्जिद केस: हिंदुओं के पक्ष में आया फैसला
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले (Gyanvapi Masjid Case) पर जिला जज ने सोमवार को हिंदुंओं (Hindu) के पक्ष में फैसला सुनाया. वाराणसी जिला अदालत (Varanshi Court) ने हिन्दू पक्ष की याचिका स्वीकार की वहीं मुस्लिम पक्ष के 7/11 के प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया. अदालत ने कहा कि अब इस मामले पर अगली सुनवाई 22 सितंबर 2022 को होगी. मुस्लिम पक्ष अब हाईकोर्ट जाएगा.
2- CAA को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर SC में 31 अक्टूबर को होगी सुनवाई
CAA को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में 31 अक्टूबर को सुनवाई होगी. सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस कानून पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने इसको लेकर केंद्र सरकार से चार हफ्ते में जवाब मांगा है.
3-मुंबई : नाबालिग पुनर्वास केंद्र से 6 लड़कियां फरार
मुंबई (Mumbai) के गोवंडी में एक नाबालिग लड़कियों के पुनर्वास केंद्र से छह नाबालिग लड़कियां (Minor Girls) फरार हो गई हैं. इस मामले में गोवंडी पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. बताया जा रहा है कि 11 सितंबर को हॉस्टल की खिड़की को तोड़कर ये लड़कियां फरार हुईं.
4-स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारियों की घोषणा
ज्योतिष पीठ एवं शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती(Swaroopanand Saraswati) के निधन के दूसरे दिन उनके उत्तराधिकारियों की घोषणा कर दी गई है. ज्योतिषमठ के नए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती होंगे. जबकि शारदा पीठ का नए शंकराचार्य सदानंद सरस्वती को बनाया गया है.
5-CONG ने शेयर की RSS की जलती हुई ड्रेस
कांग्रेस (Congress) ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए पोस्ट में आरएसएस (RSS) की ड्रेस में आग लगी तस्वीर शेयर की, जिस पर भारी बवाल मच गया है. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' को 'आग लगाओ आंदोलन' करार दिया है. उन्होंने पूछा है कि कांग्रेस को आग से इतना प्यार क्यों है?
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: नीतीश के मंत्री ने खुद को क्यों कहा चोरों का सरदार ?
6- सोनाली केस की CBI करेगी जांच, गोवा सरकार का बड़ा फैसला
बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत (Sonali Phogat Death Case) के मामले की जांच अब CBI करेगी. गोवा सरकार ने इस केस को की CBI जांच करवाने का फैसला लिया है. इसकी जानकारी गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने दी.
7-पाकिस्तान: बाढ़ का पानी हटने में लग सकते हैं 6 महीने
पाकिस्तान (Pakistabn) सरकार ने बताया कि शहरों से बाढ़ का पानी हटने में कम से कम 6 महीने लग सकते हैं. बता दें कि इस बाढ़ से पाकिस्तान में करीब तीन करोड़ लोग बेघर हुए हैं. बाढ़ से सिंध प्रांत में सबसे मौतें सामने आई हैं. देशभर में 1396 मौतों में से सिंध में अकेले 578 मौत हुई है.
8- पहले दिन तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 60,000 के पार
हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में तेजी देखी गई. बाजार में निवेशकों की खरीदारी की बदौलत सेंसेक्स (Sensex) फिर से 60,000 अंकों के पार कर गया. वहीं निफ्टी भी 103 अंको की तेजी के साथ 17,936 अंकों पर बंद हुआ.
9- जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने रचा इतिहास
ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने इतिहास रच दिया है. वह आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने वाले जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. आईसीसी ने रजा को अगस्त महीने के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से सम्मानित किया.
10- वीकेंड पर ब्रह्मास्त्र बनी वर्ल्ड नंबर वन फिल्म
रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र(Brahmastra) दुनियाभर में पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. यूएस बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Box Office Mojo के मुताबिक पहले वीकेंड में फिल्म ने 212 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
ये भी पढ़ें- 'Brahmastra' Box Office Collection Day 3: फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई, बनी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म