Atiq Ahmed Shootout recreate: जांच टीम लगातार अतीक और अशरफ अहमद हत्याकांड की जांच कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को न्यायिक आयोग (Judicial Commission) के सदस्यों के साथ SIT टीम ने घटना स्थल पर जाकर अतीक और अशरफ की हत्या के सीन को रिक्रिएट किया. जिसका वीडियो सामने आया है.
क्राइम सीन को रिक्रिएट करते हुए दो लोगों को अतीक और अशरफ बनाया गया और उन्हें पुलिस की मदद से वैसे ही बाहर लाया गया. जैसे उन्हें हत्या वाले दिन लाया गया था. तभी मीडिया के भेष में तीन लोगों ने अतीक-अशरफ पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जांच टीम सीन को रिक्रिएट कर समझने की कोशिश कर रही है कि उस दिन हुआ क्या था.
यहां भी क्लिक करें: Atiq Murder Case: शूटर सनी का बड़ा खुलासा, दिल्ली के गोगी गैंग ने दिए थे अतीक-अशरफ को मारने के लिए हथियार